रायबरेली – आप विधायक सोमनाथ भारती के ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी. घटना रायबरेली के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में उस समय हुई, जब आप नेता जिले के अस्पतालों का दौरा करने वाले थे. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने AAP नेता पर काली स्याही फेंक दी. इस दौरान AAP विधायक की पुलिस के अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई.
विधायक सोमनाथ भारती को यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जगदीशपुर पुलिस सोमनाथ भारती को रायबरेली से गिरफ्तार कर अमेठी के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में भड़काऊ बयान दिया था. MLA की गिरफ्तारी के बाद रायबरेली से आप कार्यकर्तोंओ की दर्जनों गाड़ियों का काफिला पीछे लग गया है. MLA ने कहा था कि यूपी की अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं.
आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा के बाद से पार्टी उत्तर प्रदेश में बेहद सक्रिय है. इसी क्रम में सोमनाथ भारती रायबरेली पहुंचे हैं. AAP विधायक सोमनाथ भारती ने रायबरेली की घटना को भाजपाइयों की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. एक मुकदमे में आरोपित होने के चलते भारती को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और साथ ले गई.