Posted By : Admin

AIMIM प्रमुख ओवैसी का पूर्वांचल दौरा कल, राजभर भी रहेंगे साथ

लखनऊ – 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दलों ने राज्य में अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है, 12 जनवरी यानी मंगलवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पूर्वांचल के एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक ओवैसी के साथ ओपी राजभर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं से जौनपुर, दीदारगंज, आजमगढ़ होकर फूलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. उसी दिन देर शाम ओवैसी दिल्ली रवाना हो जाएंगे. बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी का खाता खुलने के बाद छोटे दल यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में जातीय गणित को सुलझाने की कोशिश में हैं. यही कारण है कि सुभासपा की अगुवाई में भागीदारी संकल्प मोर्चा में कई दलों के जुड़ने के बाद अब ओवैसी पूर्वांचल की ताप नापने 12 को यहां आएंगे. इस दौरे से भविष्य की सियासत के साथ कई नए संकेत भी मिलने की उम्मीद है.

Share This