आगरा – यूपी में कोरोना के अबतक 1793 से ज्यादा केस की पहचान हुई है, लेकिन बड़ा खतरा बना हुआ है ताज नगरी आगरा जहां तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ा. आगरा में अब तक 358 मामले सामने आए.वही अब तक 08 कोरोना संक्रमित की हो चुकी है मौत,उत्तर प्रदेश का आगरा कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन रहा है. कहा जा रहा है कि ताजमहल को देखने आने वाले दुनियाभर के सैलानियों के लॉकडाउन के दिन तक आने के कारण ये स्थिति पैदा हुई है. आपात स्थिति को देखते हुए सरकार ने शहर के 33 इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया है. लिहाजा 33 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सील किए गए इलाकों में पुलिस लाव-लश्कर के साथ मौजूद है. पुलिस द्वारा हर चौराहे पर निगाह रखी जा रही है.
Posted By : Admin