Posted By : Admin

कार ड्राइविंग प्रतियोगिता के जरिये दिया गया तेल व प्राकृतिक गैस संरक्षण का संदेश

लखनऊ – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में तेल एवं गैस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा पेट्रोलियम संरक्षण और अनुसंधान संघ (पी सी आर ए) के दिशा-निर्देशी के तहत तेल एवं प्राकृतिक गैस के सरंक्षण संदेश का जन-जन में प्रसार के लिए देश भर में 16 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) 2021 आयोजित किया जा रहा है।इस वर्ष की थीम है“ हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा

इस संबंध में, ईधन कुशल कार ड्राइविंग प्रतियोगिता  का आयोजन लखनऊ में 30.01.2021 (शनिवार) को मधुरिमा स्वीट्स, गोमती नगर, लखनऊ के पास इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर किया गया

मारुति डिजायर कार के प्रति भागियों ने लखनऊ में ‘ईधन कुशल कार ड्राइविंग प्रतियोगिता’में सहभागिता की |

पी.सी.आर.ए, गेल (इंडिया) लिमिटेड, आई.ओ.सी.एल. बीपीसीएल एवं एच पी सी एल सेअन्य वरिष्ठ गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्रीआर.के. दास प्रभारी अधिकारी, गेल (इंडिया) लिमिटेड, लखनऊ द्वारा कारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
 
जिन प्रतिभागियों ने ‘ईधन कुशल कार ड्राइविंग प्रतियोगिता में सहभागिता की थी उनमे से चयनित विजेताओं के नाम पी.सी.आर.ए की गाइड लाइन के अनुसार कुंदन सिंह पाल को प्रथम पुरस्कार दिया गया वही द्वितीय पुरस्कार- डॉ. विनोद कुमार और तृतीय पुरस्कार सुभाष चंद्र प्रजापति को देकर सम्मानित किया गया

Share This