रायबरेली – राम मंदिर निर्माण के लिये देश भर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है.इस के लिए देश भर से सहयोग राशि दी जा रही है, सियासी नेता मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये 51 लाख रुपये चंदे में दिये हैं.
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये देश भर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से सहयोग मांग रहे हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, ये अभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक यानी 42 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए पूरे देश से आह्वान किया है. विहिप के एक लाख से अधिक कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़ चुके हैं, जो 11 करोड़ परिवारों और 5 लाख गांवों तक जाएंगे.