नई दिल्ली – कल यानि सोमवार दिल्ली वासियों को महंगाई का झटका लगने जा रहा है, कल से दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा होने जा रहा है. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ जाएंगे. सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद ये नए दाम लागू हो होंगे. कीमत बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी.
इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये किया गया था. दिसंबर 2020 को भी एलपीजी गैस की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था.