मुरादाबाद – सूफी इस्लामिक बोर्ड ने पीएफआई पर पूर्णता बैन लगाने की मांग की है, बोर्ड के नेशनल सैकेट्री काशिस वारसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि जो लोग चोला बदल-बदल कर इस्लाम को बदनाम करने में लगे हुए है, पहले वो किसी और चोले में थे अब किसी और में है , ऐसी सभी तंजीमो पर देश मे पूरी तरह बेन लगाने की सूफी इस्लामिक बोर्ड भारत सरकार से अपील करता है , जो लोग देश मे इस्लाम को आतंकवाद का चेहरा बनाने में लगे है सूफी इस्लामिक बोर्ड उन्हें चेतावनी देता है हम उन्हें ये घिनोना काम और इस्लाम को बदनाम नही होने देंगे ।
लखनऊ में पकड़े गए पीएफआई के दो लोग पर बोले कि वो देश के मुसलमानों से अपील करते है कि लोग इस्लाम को समझे, और विशेष तौर पर समाज के युवा पढ़ाई पर ध्यान दे,किसी के बहकावे के न आये