नई दिल्ली – भाजपा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक में कृषि कानून को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं, पांच राज्यों में चुनाव और किसान आंदोलन के चलते यह बैठक काफी अहम मानि जा रही है. इस बैठक की शुरुआत पीएम मोदी के भाषण से हुई.
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा की सरकार में होने का मतलब यह नहीं कि हम जनता से अलग हो जाए. हमको जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर जनता के बीच जाना होगा. साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी जनता तक पहुंचानी होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं की ये बैठक चल रही है. जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी बैठक को संबोधित किया. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.”
बैठक में बीजेपी के सभी राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी और सहप्रभारी शामिल हैं. सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी बैठक में मौजूद हैं. देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद ये बीजेपी के नेताओं की पहली बड़ी बैठक होगी, जिसमें सभी बड़े नेता शामिल हैं. ये बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब अगले कुछ महीनों में ही देश में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाड, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. उधर तीन कृषि कानूनों को लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले लगभग तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं.
कोरोना काल की सभी बंदिशें दूर होने के बाद पहली बार बीजेपी सभी प्रदेशों के शीर्ष पदाधिकारियों संग एक साथ बड़ी बैठक कर रही है.