चेन्नई – चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव का एलान कर दिया है, इस घोषणा से पहले तमिलनाडु में AIADMK ने बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने राज्य में वेनियार समुदाय के लिए शिक्षण संस्थानों में 10.5 प्रतिशत के आरक्षण का कानून पास कर दिया. इसके अलावा सरकारी नौकरियों में भी ये आरक्षण दिया गया है. दरअसल AIADMK ने राज्य की पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) पार्टी के साथ गठबंधन किया है. इस पार्टी का वेनियार समुदाय में अच्छा खासा प्रभाव है. माना जा रहा है कि AIADMK के इस फैसले की वजह से उसे बड़ा चुनावी फायदा मिल सकता है.
पीएमके और AIADMK में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर आज बैठक होनी है. माना जा रहा है कि अगर सीट शेयरिंग पर बात बन गई तो ये डील AIADMK को चुनाव में फायदा पहुंचाएगी. कहा जा रहा है कि राज्य की 234 सीटों वाली विधानसभा में पीएमके अपने लिए 25 सीटों की मांग कर रही है. पीएमके लंबे समय से वेनियार समुदाय के हितों के लिए आवाज उठाती रही है. आखिरी बार 2011 में पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं. तब उसका गठबंधन डीएमके के साथ था जो इस वक्त राज्य में विपक्षी दल है.