Posted By : Admin

लखनऊ के दिल हज़रतगंज में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

लखनऊ – जब पूरा प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए कई ऐसे लोग हैं जो सबकुछ भूल कर लोगों की सेवा में लगे हुए है। जो लोग इस समय अपने घरों से बाहर, बिना अपने घर परिवार के लोगो की चिंता किये, देश सेवा में लगे हैं उन्हें कोरोना वारियर कहा जा रहा है।पूरा देश लॉकडाउन के समय अपने अपने घरों में है पर चाहे पुलिस हो, या सफाई कर्मी हो, या डॉक्टर हो या मीडिया के लोग हो ये सभी लगातार घरों के बाहर है और घर मे बैठे लोगों के लिए सेवाएं पहुँचा रहे चाहे स्वस्थ की देखरेख हो, चाहे सुरक्षा की, या आस पड़ोस के साफ सफाई के या फिर जानकारी पहुंचाने की। इन सभी कोरोना वॉरियर्स को लोग अपने अपने हिसाब से सम्मानित करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं, पिछले दिनों कई जगह देखा गया कि लोग कोरोना वॉरियर्स का सम्मान ताली बजाकर कर रहे हैं या उन पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं

आज लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हज़रतगंज की सड़क पर एक अलग तरीके से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया है। कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एक पेंटिंग बनाई गई है जिसमें की नगर निगम के कर्मियों का पुलिस का डॉक्टर का और मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया है। इन पेंटिंग्स मैं मैसेज भी लिखा गया है की स्टे होम स्टे सेफ, यानी कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें साथ ही साथ आखिरी में कोरोना भारत छोड़ो का स्लोगन भी लिखा गया है । इस पेंटिंग के माध्यम से कलाकार कोरोना वारियर्स के लिए अपना सम्मान व्यक्त कर रहे हैं।

Share This