अलीगढ़ – अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के गांव उटासानी में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में आमने-सामने आ गए। जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग दोनों पक्ष से घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां से 3 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते अलीगढ़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के गांव उटासानी से जुड़ा हुआ है। घायल राम नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, उसके पिता के पांच बेटे हैं। जिनमें से तीन एक जगह दो उनसे अलग रहते हैं। पूरी जमीन में बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी जमीनी विवाद को लेकर आज रामनारायण शर्मा के दूसरे भाई ने उसके पिता पर मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। इस दौरान दोनों ही पक्ष से लाठी डंडे निकल आए और रायफल भी लेकर एक दूसरे पर तान दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष की राइफल जप्त कर ली है। जबकि दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया है। वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।