बेंगलुरू- देश में कोरोना का केहर जारी है.वही देश के राज्यों में भी काफी मामले सामने आ रहे है इसको देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से COVID 19 के मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू इसे रोकने में कामयाब नहीं हुआ. इसलिए 10 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण तालाबंदी की जाएगी. सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे. भोजनालय, मांस की दुकानें और सब्जी की दुकानें सुबह 6-10 बजे तक खुलेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लॉकडाउन अस्थायी है, मेरी प्रवासी मजदूरों से अपील है कि वो राज्य छोड़कर नहीं जाएं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सुबह 10 बजे के बाद एक भी व्यक्ति को जाने आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मैंने पुलिस अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करने का सुझाव दिया है. हमने मौत के मामलों और बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए यह निर्णय लिया है.