लखनऊ- समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की सेहत में पहले से सुधार देखने को मिला है. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला का इलाज चल रहा है. आजम खान को इलाज के लिए आईसीयू में रखा गया है.
अस्पताल के अनुसार आज आज़म खान को कम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत है. पहले की तुलना में आज़म खान कम ऑक्सीजन प्रेशर पर हैं. सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में इलाज चल रहा है. आज़म खान की हालत अभी स्थिर है. अस्पताल के बुलेटिन के अनुसार अब्दुल्ला आज़म की तबीयत स्थिर एवं संतोषजनक है.
मंगलवार को आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. बताया गया कि उन्हें 10 किलो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. डॉ राकेश कपूर ने न्यूज़18 से फोन पर बताया था कि आजम खान का कोविड वार्ड के आईसीयू में इलाज चल रहा है. निमोनिया के चलते ऑक्सीजन लेवल कम हुआ है. अगले 72 घंटे इलाज़ के लिहाज से काफी अहम हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह से बचें. राकेश कपूर ने बताया कि अब्दुल्ला आजम की भी स्थिति संतोषजनक है और वे भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.