Posted By : Admin

कोरोना योद्धाओं को सेना का सलाम

नई दिल्ली – देशभर में तीनों सेनाएं आज कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया .अस्पतालों के ऊपर वायु सेना द्वारा हेलिकॉप्टर्स से फूल बरसाए गए . कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए मुंबई और दिल्ली के ऊपर सुखोई फाइटर जेट उड़े, दिल्ली में सुपर हरक्यूलिस ने भी कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी. आज तीनों सेनाएं ‘कोरोना योद्धाओं’ को उनकी सेवाओं के लिए सम्मान किया

भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर भी उड़ान भर कर कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए फूलों की बरसात करी. लखनऊ के KGMU और PGI के ऊपर भी उड़ान भरते हुए डॉक्टर्स के ऊपर फूल बरसा कर उनका सम्मान किया वही सुखोई विमान ने विधानसभा के सामने फ्लाई मार्च कर के उनके और प्रदेश के सभी कोरोना वारियर जो इस महामारी के समय डटे हुए है उनका सम्मान किया लखनऊ अलावा, भारतीय वायुसेना ने मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, श्रीनगर, चंडीगढ़, भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत कई देश के अन्य शेहरो में भी फ्लाई पास्ट किया .

सैन्य विमानों के इन जत्थों में शामिल सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 और जैगुआर ने दिल्ली के केंद्र में स्थित मुख्य मार्ग, राजपथ के ऊपर उड़ान भरी और फिर सुबह करीब 11 बजे से अगले 30 मिनट तक शहर के ऊपर चक्कर लगाया

Share This