देवरिया- जिले के सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी बलुआ में बाढ़ खण्ड के द्वारा नहरों के साफ-सफाई तथा सिल्ट सफाई के कार्य का पूजन कर शुभारंभ किया,लगभग 1 करोड़ के ऊपर की लागत से सदर विधायक के प्रस्ताव पर परसिया ड्रेन, बैतालपुर ड्रेन,पड़री ड्रेन,सोन्दा ताल ड्रेन,नकटा नाला ड्रेन, कुर्न नाला ड्रेन,दोराची नाला ड्रेन के सिल्ट सफाई का कार्य होगा।तत्पश्चात छेरिहा ग्राम सभा में पहुचकर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि नहरों के सिल्ट की सफाई होने से किसानों को खेती करने के पानी की सहूलियत मिले इसके लिये नहरों के साफ सफाई का काम शुरू किया गया है।समय से खेतों को पानी मिलेगा तो खेती अच्छी होगी,फसल की पैदावार भी अच्छी होगी जिसका लाभ किसान को सीधे मिलेगा।किसानों के हित के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।किसानों के हित से कोई समझौता नही किया जायेगा।जो भी जरूरी है किसान के लिये वो सारे कार्य प्राथमिकता पर कराये जायेंगे।नहरों के सफाई हो जाने से किसानों को टेल तक पानी मिलेगा।
वही डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने अपने गोद लिये नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरटिया का औचक निरीक्षण किया।अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की आवश्यकताओं को जाना व अस्पताल की मरम्मत के लिए प्रभारी गौरी बाजार को आगणन बनाने के लिए कहा ताकि अस्पताल के आवश्यक काम को कराया जा सके।अस्पताल में मरीजो को हर सुविधा मिले ये हर हाल में सुनिश्चित हो।किसी भी प्रकार की कोई शिकायत अगर मिलती है तो दोषी के खिलाफ निश्चित ही कार्यवाही होगी।कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुये अस्पताल की व्यवस्था को मजबूत रखा जाये।समय से सभी कर्मचारी अस्पताल में रहे।इस दौरान विजय सैनी, बृजेश गुप्ता, प्रिंस मोदनवाल, अमरनाथ यादव, बीएन गिरी चिकित्सा प्रभारी गौरीबाजार आदि उपस्थित रहे।