ज्योतिष डेस्क- दुनिया में हीरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रत्न है. कहा जाता है की हीरा महिलाओं का सबसे पसंदीदा आभूषण है. इसे महिलाओं के बहुत करीब माना जाता है. हीरे का संबंध सीधे तौर पर शुक्र ग्रह (Venus) से माना गया है. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख सुविधाओं का कारक माना जाता है. हालांकि हीरा कई लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है तो वहीं कई लोग हीरा धारण करने के बाद परेशान हो जाते हैं. उनके जीवन में कई तरह की बाधाएं आ जाती हैं. ऐसे में हीरा कुछ के लिए वरदान साबित होता है तो कुछ के लिए हानिकारक साबित होता है. इसलिए हीरे को पहनने या धारण करने से पहले ज्योतिषीय परामर्श की सलाह दी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष परिस्थितियों में ही हीरा धारण किया जा सकता है. आइए हीरे से जुड़े कुछ रोचक बातें.
हीरा धारण करने के फायदे
-हीरे को शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए पहना जाता है. हीरा अगर सूट कर जाए तो जीवन में सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती.
-हीरा पहनने से आत्मविश्वास मजबूत होता है. प्रेम संबंधों में मिठास आती है. रिश्ते स्ट्रॉन्ग होते हैं.
-हीरे को वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है.
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कला, मीडिया, फिल्म या फिर फैशन से जुड़े लोगों के लिए हीरा धारण करना बेहद ही शुभ साबित हो सकता है.
-हीरे को धारण करने से पहले ज्योतिषीय परामर्श जरूर लें. इसे अपने आप न पहनें.