लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले कुछ समय से हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. कभी रिमझिम बारिश की बूंदे तो कभी झमाझम बारिश होने लगती है. शनिवार सुबह हल्की बारिश और तेज हवा ने भी ठंड को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी अधिकांश जगह पर हल्की या तेज बारिश होगी. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. लखनऊ में आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही ब्रज क्षेत्र और रूहेलखंड में बारिश जारी है. मेरठ और आसपास के जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मुजफ्फरनगर में बारिश से सर्दी बढ़ गई है वैसे भी तीन दिन से ठीक से धूप नहीं निकली है. बारिश से दैनिक कार्य प्रभावित हुए हैं. वहीं फसलों पर भी प्रभाव पड़ा है. बरेली में हल्की बारिश हो रही है तो पीलीभीत व बदायूं में बादल छाए हैं. शाहजहांपुर में मौसम खुला है. मुरादाबाद और आसपास बूंदाबांदी हो रही है. अभी तक बादल छाए हैं धूप नहीं निकली है. गांव में लोग अलाव जलाकर ठंड से संघर्ष करने के प्रयास में हैं.