Posted By : Admin

लाखो श्रोताओं की उपस्तिथि में लेखक प्रेम रावत की पुस्तक ‘‘स्वयं की आवाज़” के विमोचन में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

लखनऊ – राजधानी के रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल में प्रेम रावत जी ने एक कार्यक्रम में विशाल जन समूह को संबोधित किया प्रेम रावत जी की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए

अवसर था उनकी पुस्तक “स्वयं की आवाज़” के लोकार्पण का जिसे विश्वप्रसिद्ध प्रकाशक हार्पर कालिंस ने हिंदी में प्रकाशित किया इस मौके पर पूरे देश से लोग एकत्रित हुए इस पुस्तक विमोचन समारोह को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया जिसमे प्रेम रावत जी ने 114704 लोगों के बीच अपनी पुस्तक का विमोचन किया

वही वहा उपस्थित जन समूह को संबोधित भी किया सर्वप्रथम रावत जी ने अपनी पुस्तक के कुछ पन्नो को पढ़कर सुनाया जिसे सुन कर वहा एकत्रित लोगो ने खूब सराहा और उसका आनंद लिया ,स्वयं की आवाज रावत जी की अंग्रेजी पुस्तक हियर योरसेल्फ का हिंदी संस्करण है को न्यू यॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलर लिस्ट में शामिल है

पुस्तक के लोकार्पण के पश्चात रावत जी ने अपने संबोधन में जीवन में व्याप्त शोर को शांत करने के बारे में मार्गदर्शन दिया ताकि हम अपने अंदर की असली आवाज को सुन सके दुनिया भर में शांति दूत के रूप में प्रसिद्ध प्रेम रावत जी शिक्षक ,बेस्ट सेलिंग लेखक और मानवतावादी शख्सियत है जो लोगो को अपने हृदय की आवाज सुनने औरवापना उत्तम जीवन जीने के लिए प्रेरित करते है

Share This