Posted By : Admin

अमेठी में सपा विधायक ने की भाजपा प्रत्याशी की पिटाई

अमेठी – मतदान के एक दिन पहले सपा विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति को कोतवाली परिसर में जमकर लात घूंसो से पीटा अमेठी में माहौल तनावपूर्ण यूपी निकाय चुनाव मतदान से एक दिन पूर्व अमेठी जिले में गौरीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक की दबंगई सामने आई है। सपा विधायक राकेश प्रताप ने बीजेपी के निकाय चुनाव के प्रत्याशी के पति दीपक सिंह को थाने में पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा है।

पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली का है। मतदान के एक दिन पहले ही गौरीगंज नगर पालिका में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा की जा रही हरकतों को लेकर मंगलवार की शाम से धरने पर बैठे थे। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह दूसरे दिन अर्थात आज सुबह काफी उग्र हो गए। विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस पर भाजपा समर्थकों को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को कटघरे में लेना शुरू कर दिया। कोतवाली के बाहर कई थानों का पुलिस बल बुलाया गया था। गौरीगंज नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली के बाहर जाते हुए दिखे। तभी सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के समर्थकों उनको घेर लिया और पुलिस की मौजूदगी में उनकी गाड़ी पीटना शुरू कर दिया। भीड़ से बचने के लिए दीपक सिंह ने अपनी गाड़ी कोतवाली के अंदर घुसा दी। जहां पर सपा विधायक व उनके समर्थकों ने कोतवाली के भीतर ही भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा। हाथापाई में विधायक के भतीजे अरुणेंद्र सिंह को भी चोट लगी है। पुलिस ने किसी तरह से भाजपा प्रत्याशी के पति को खींचकर बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इसके बाद भाजपा के भी कुछ समर्थक कोतवाली के भीतर आ गए। स्थिति बिगड़ते देख कप्तान डॉ. इलामारन जी कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे। फिलहाल दोनों पक्ष मुकदमे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।

Share This