Posted By : Admin

हरिद्वार – गंगा में डूबे भरवारी के पांच युवक,चार मिले, एक लापता

कौशाम्बी – यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे से हरिद्वार के कलियर शरीफ में साबिर पिया की दरगाह में जियारत करने गए पांच युवक शनिवार को एक नहर में डूब गए।डूब रहे चार युवकों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बचा लिया है, जबकि एक युवक की खोजबीन जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजन शनिवार की शाम को हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के वार्ड नंबर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर निवासी मैसर अली उर्फ मोनू (21) पुत्र हसमत उल्ला अपने साथी मो. शमी उर्फ सोनू (18), मो. फैजुर्हमान उर्फ राजू (26), शादाब (17) पुत्र पप्पू और अदनान (17) पुत्र महबूब आलम निवासी प्रयागराज के साथ हरिद्वार के कलियर शरीफ जियारत करने गया था। शनिवार को सभी कलियर शरीफ के साबिर पिया की दरगाह पहुंचे। जियारत करने से पहले पांचों बगल से गुजरी नहर में नहाने पहुंच गए। गहरे पानी में चले जाने से मैसर अली पानी की तेज धारा बह गया। मैसर को बचाने के चक्कर में सभी लोग डूबने लगे। शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने मो. शमी, अदनान, मो.फैजुर्हमान, शादाब को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन मैसर का नहर में पता नहीं चला। मैसर की खोजबीन की जा रही है। शनिवार दोपहर बाद इसकी खबर भरवारी आई तो मैसर के परिजनों में हाहाकार मच गया। मैसर व उसके साथियों के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। मैसर के साथियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कलियर शरीफ में नहर में डूबे मैसर का अता-पता नहीं चल रहा है। हरिद्वार प्रशासन मैसर की खोजबीन कर रहा है। मैसर की एक माह पहले ही 18 मई को उसकी शादी हुई थी। हादसे की खबर जैसे ही आई। मैसर की पत्नी घर में बेसुध हो गई। परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं।

Share This