अयोध्या राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें आयीं सामने,बन रहा भव्य राम मंदिर

लखनऊ – राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, जैसे-जैसे राम मंदिर आकार ले रहा उसके निर्माण की तस्वीरे सामने आ रही है. मंदिर लगभग तैयार हो चुका है. मंदिर में लगभग 167 स्तंभ लगा दिए गए हैं. अब उन पर देवी देवताओं की अलग-अलग मूर्तियां उकेरी जा रही हैं. इन तस्वीरों में आप मंदिर की भव्यता को करीब से देख पाएंगे।

राम मंदिर के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. मंदिर में लगे 167 स्तंभों में देवी देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं. तस्वीरों में उकेरी जा रही देवी-देवताओं की मूर्तियों को साफ तौर पर देख सकते हैं.

देवी देवताओं की ऐसी ही मूर्तियां अयोध्या मंदिर के हर स्तंभ पर आपको देखने को मिलेंगी. राजस्थान के पत्थर पर खूबसूरत नक्काशी का यह नमूना है. ऐसे ही लगभग 6000 देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जाएंगी.जब भक्त रामलला के दर्शनों के लिए जाएंगे तो पहले उनको इसी द्वार से होकर जाना होगा. राजस्थान के व्हाइट मार्बल से इस द्वार को बनाया गया है, जिस पर अद्भुत नक्काशी की गई है.

 

आपके ध्‍यान में आ गया होगा क‍ि गर्भगृह में सफेद पत्‍थर लगा है। वो मार्बल है। मकराना का व्‍हाइट मार्बल। मैं उसको कहूंगा क्‍लास वन यानी बेस्‍ट क्‍वाल‍िटी का मार्बल है। गर्भगृह की दीवारें भी मार्बल की होंंगी। खंभे भी मार्बल के होंगे और फर्श भी मार्बल का ही होगा।

 

राम मंदिर में लगभग 1600 कारीगर निर्माण कार्य कर रहे हैं. कारीगर भी अपने आपको धन्य मान रहे हैं. उनका कहना है कि इतने वर्षों बाद उनके भगवान का घर बन रहा है. हम भी अपना योगदान दे रहे हैं. हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं.

 

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जनवरी के तीसरे सप्ताह में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे और भक्तों को दिव्य दर्शन देंगे.

Share This