Posted By : Admin

यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष 24 अगस्त को करेंगे कार्यभार ग्रहण

LUCKNOW :कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 24 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। पार्टी के महासचिव प्रशासन दिनेश सिंह ने बताया कि कार्यभार ग्रहण समारोह में प्रदेश के सभी वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी व पूर्व विधायकों को बुलाया गया है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उत्तर प्रदेश में किए गए एक बड़े संगठनात्मक फेरबदल के तहत वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार के विधायक व मंत्री रहे अजय राय को गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक अगस्त के अंत में मुंबई में होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में यूपी में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी।यूपी में सपा और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इस पर निर्णय हो सकता है।राय से पहले बृजलाल खाबरी यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष थे वो करीब 10 महीने तक पद पर रहे।

Share This