भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को कहा कि विरासत में मिली सत्ता खो चुके लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, इसीलिए वे भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन उनका सपना सिर्फ सपना ही रह जायेगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केवल जोड़-तोड़ और राजनीति के जरिये कुर्सी पाने और सत्ता का सुख भोगने की सपा मुखिया की चाहत कभी पूरी नहीं होगी. श्री चौधरी ने कहा कि जब से श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के मुखिया के रूप में कमान संभाली है तब से वे वैशाखियों के सहारे सत्ता की ओर भाग रहे हैं। समाजवादी पार्टी जमीन से कट चुकी है. सपा मुखिया को भी जमीन की हकीकत नहीं पता। इसलिए वे बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो काम 75 साल में नहीं हुआ वह माननीय नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में कर दिखाया है. देश व प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत का नाम विश्व पटल पर चमक रहा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव हमेशा भाजपा को हराने का दावा करते रहे हैं लेकिन नतीजे क्या आये? समाजवादी पार्टी को जनता ने हर चुनाव में नकार दिया। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख जितने दावे करना चाहें कर लें लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार की सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण की नीति ने भाई-भतीजावाद, घोटालों की राजनीतिक जमीन को नष्ट कर दिया है। , भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, गुंडागर्दी और अपराधीकरण। बंजर हो गया है। अब एसपी मुखिया की राजनीतिक फसल उगने वाली नहीं है। 2024 के लोकसभा आम चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हैट्रिक लगाएगी।