अमेठी :अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी को सौगातें मिलने वाली हैं. अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां करोड़ों की लागत से स्थापित नई औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन करने आ रही हैं. ईरानी 24 अगस्त को अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 25 अगस्त को वह जगदीशपुर में एक नई औद्योगिक इकाई का उद्घाटन करेंगी।
जहां पर जगदीशपुर में बने ट्रामा सेंटर में डाॅक्टर्स फाॅर यूं की पहल पर बोइंग के सौजन्य से लगाए गए “सीटी स्कैन व डायग्नोस्टिक सेंटर का करेंगी लोकार्पण,उसके जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत लगाएं गई कंपनियां का उद्घाटन भी करेंगी स्मृति इरानी, उसके बाद सिंह पुर में भई लगी एक कंपनी का लोकार्पण करेंगी स्मृति इरानी उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होगी स्मृति इरानी,पहले दिन के दौरे के दौरान पत्रकारों के लिए पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ने सासंद से की माग,अमेठी में बने टोल प्लाजा पर पत्रकारों को मिले सुविधा।
भारतीय पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति इरानी से मुलाकात कर कवरेज के दौरान टोल का खर्चा हो माफ की रखी माग, भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी ने स्मृति इरानी को पत्र देकर की मांग,सासंद ने अमेठी के पत्रकारों के हित मे उचित कदम उठाने की कही बात। जिले में गौरीगंज के ऐंधी गांधीनगर के पास स्थित टोला प्लाजा पर क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों से वसूलें जातें हैं टोल, जिसको लेकर आज पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने स्मृति इरानी से उठाई मांग मीडिया कर्मियों को टोल पर दिलाया जाए छूट,।क्योंकि खबरो के कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों का आना जाना हर दम रहता है।