Sawan Purnima 2023 Upay : पूर्णिमा तिथि का वैसे तो अपना विशेष महत्व होता है, लेकिन सावन माह की पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जाती है। दरअसल, इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि, इस साल सावन पूर्णिमा की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है, क्योंकि सावन पूर्णिमा का दिन भद्रा के साये में पड़ता है. ऐसे में विशेषज्ञ कह रहे हैं कि रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को मनाना बेहतर रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन पूर्णिमा के दिन शनि और बृहस्पति वक्री रहेंगे। इसके अलावा इस दिन बुधादित्य और रवि योग का भी विशेष संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन कुछ चीजें घर में लाने से सुख-समृद्धि बनी रहेगी। आइए जानते हैं सावन पूर्णिमा के दिन घर में कौन सी चीजें लाना शुभ होता है।
नारियल
शास्त्रों में नारियल को श्रीफल कहा गया है। माँ लक्ष्मी का वास होता है. इस प्रकार सावन पूर्णिमा के दिन घर में नारियल लाने से मां लक्ष्मी सदैव मेहरबान रहती हैं। साथ ही घर में कभी गरीबी नहीं आती.
सोना और चांदी
सोना और चांदी शुभ धातु माने जाते हैं। घर में सोना-चांदी का होना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सावन पूर्णिमा का दिन आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा।
कपड़े
सावन पूर्णिमा के दिन कपड़े खरीदना शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सावन पूर्णिमा के दिन अपनी बहन-बेटियों को उपहार देता है, उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।