Posted By : Admin

लॉकडाउन मई में खत्म होने पर जुलाई में होंगी सेमेस्टर परीक्षा

लखनऊ – क्रोना के चलते लॉकडाउन होने के कारण स्थगित चल रही पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षाएं अब जुलाई में होंगी। यूजीसी ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। लॉकडाउन को देखते हुए यूजीसी ने निर्देश जारी किए हैं कि इसका नया सत्र 2020-21 एक सितंबर से शुरू होगा जबकि अन्य सभी की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होनी है। ऐसे में सत्र में बिना देरी किये परीक्षाएं बाद में भी कराई जा सकती है। साथ ही अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं समय से कराई जाएं। इसको लेकर प्राविधिक शिक्षा परिषद अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं जुलाई में कराने की तैयारी कर रहा है।

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह के मुताबिक अंतिम वर्ष के छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेने होता है साथ ही जिन छात्रों आ प्लेसमेंट हो चुका है उन्हें नौकरी पर जाना है। इसे देखते हुए परिषद जुलाई में परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। इसमे सबसे पहले अंतिम वर्ष के करीब 50 हज़ार छात्रों की परीक्षाएं होंगी। समय देखते हुए प्रथम वर्ष के छात्रों की भी परीक्षाएं जुलाई में करायी जाएंगी।

Share This