Raksha bandhan : 30 और 31 अगस्त को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन है। ज्योतिषियों के अनुसार भद्रा काल रात के 09 बजकर 02 मिनट तक है। इसके बाद राखी बांधने का शुभ समय अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे है. इस दौरान बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं. हालांकि राखी बांधते समय बहनें दिशा का ध्यान देना भूल जाती हैं। सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी दिशा का ध्यान रखना चाहिए। अगर दिशा पर ध्यान दिया जाए तो इससे भाई को सुख और सौभाग्य मिलता है
कोनसी दिशा में बाधें राखी
ज्योतिषियों के अनुसार राखी बांधते समय बहनों का मुंह पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। साथ ही भाइयों का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। यदि किसी कारण पूर्व दिशा उपलब्ध न हो तो भाई उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ सकता है। दोनों दिशाएं शुभ हैं. इन दिशाओं में देवी-देवताओं की सुगंध रहती है।
काले रंग की राखी कभी न बांधें
राखी बांधते समय ध्यान रखें कि उसमें कभी भी काला धागा न हो। काला रंग नकारात्मकता और विरोध का प्रतीक है। कई लोग किसी बात का विरोध करने पर यह धागा बांधते हैं। इसलिए राखी लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें काले रंग का प्रयोग न हो