लखऩऊ : बीजेपी अपने सोशल मीडिया नेटवर्क को और धार देने के लिए राज्य में शंखनाद अभियान शुरू करने जा रही है. शंखनाद अभियान की सफलता के लिए सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की राज्य स्तरीय संयुक्त कार्यशाला रविवार 27 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी।
इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी अपना मार्गदर्शन देंगे.
भाजपा के प्रदेश महासचिव अनूप गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन सुबह 11:40 बजे होगा. पहली कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिनिधि सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे.