Posted By : Admin

कांग्रेंस ने बनाया प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने का खास प्लान , पांच सीटो पर तैयारियां की शुरू

कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 बेहद अहम होने वाला है. 10 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी इस बार पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहती है. इसीलिए हाल ही में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जनाधार वाले व्यक्ति अजय राय को जिम्मेदारी दी है, जो पार्टी संगठन में नई जान फूंक सकते हैं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर सकते हैं। यहीं नहीं यूपी कांग्रेस पार्टी अपने शीर्ष नेताओं को उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ाने के लिए मंथन कर रही है.

यूपी कांग्रेस पार्टी में नए बदलाव के बाद जिम्मेदार इस बार पूरी तैयारी के साथ गांधी परिवार को यूपी से मैदान में उतारने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। जिसके बाद राहुल गांधी के एक बार फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है, वहीं प्रियंका गांधी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है, हालांकि अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा.

कौन कहा से लड़ सकता है चुनाव

जब अजय राय ने पदभार ग्रहण किया तो उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही और कहा कि अमेठी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह आएं, उन्होंने सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है. प्रियंका गांधी के लिए सीटों पर मंथन शुरू हो गया है, पहली प्राथमिकता वाराणसी को दी जा रही है, वहीं वाराणसी के अलावा प्रयागराज और फूलपुर जैसी सीटों पर भी पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है.

Share This