krishna janmashtami : अगले कुछ दिनों में भगवान कृष्ण का जन्मदिन आने वाला है. इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 6 सितंबर को अष्टमी तिथि पर दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा. जबकि यह 7 सितंबर को शाम 4:14 बजे इसका समापन होगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नक्षत्रों और ग्रहों के दुर्लभ संयोग से 30 साल बाद रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग एक साथ बन रहे हैं।
इस बार जन्माष्टमी पर बन रहा है अद्भुत योग
शास्त्रों के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त पर रोहिणी नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा। जन्माष्टमी पर यह दुर्लभ स्थिति होगी। इसके चलते यह समय सभी 12 राशियों के लिए वरदान के समान रहेगा। ईश्वर की कृपा से आज सभी गिरफ्तार लोग अपना काम पूरा कर सकेंगे.
कान्हा जी की प्रतिमा का करें अभिषेक
धार्मिक विद्वानों के अनुसार इस दिन (कृष्णजन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त) कन्हैया को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष करना अत्यंत लाभकारी होता है। आप जन्माष्टमी पर कान्हा जी का पंचामृत से अभिषेक करें। फिर उस पंचामृत को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। इसके साथ ही जन्माष्टमी पर बनाएं ये फल और मखाने वाली खीर. इस खीर में तुलसी का एक पत्ता डालें और कान्हा जी को भोग लगाएं. ऐसा किए बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।