Kanpur: सड़क किनारे लेटा था कूड़ा बिनने वाला, 100 की स्पीड में रईसजादे कार चढ़ाने के बाद भाग , पीछे मुड़कर भी नहीं देखा मामला कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर का है। जहां सड़क पर लेटे कूड़ा बिनने वाले मोहन नाम के व्यक्ति को उसे वक्त एक रईसजादे ने अपनी कर के नीचे कुचल दिया जब वह 1 सितंबर को लवली वाटिका गली का रास्ता बंद होने के कारण सड़क पर लेट गया था। मोहन की पत्नी माया के मुताबिक ये लोग बर्रा 7 कच्ची बस्ती में रहते थे और इसका पति कूड़ा उठाने का काम करता था। उसने बताया की रईसजादे ने उसे कुचलने के बाद रुकने की भी नहीं सोची , उसका पति कराहता रहा पर रईसजादे वहां से फरार हो गया।
मामले के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदार उमेश चौरसिया ने गाड़ी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और इसके बाद स्थानीय थाने गोविंद नगर पर इसकी सूचना दी। साथ ही गंभीर मोहन को निजी अस्पताल में एडमिट कराया है जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने कहा कि तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने ये भी बताया की जानकारी के अनुसार ये एक उद्योगपति की कार है और उसे चिन्हित भी कर लिया गया है। साथ ही जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कार को नए बच्चे चला रहे थे और उन्होंने लापरवाही दिखाते हुए सड़क किनारे लेटे एक व्यक्ति पर गाड़ी चला दी । लोगों ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही परिवार जनों से भी अपील की कि उन्होंने इस बात का ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे जब भी गाड़ी लेकर निकले हैं तो वह संभल कर गाड़ी चलाएं।