वाराणसी : राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने मंगलवार सुबह वाराणसी समेत पांच शहरों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. एनआईए की टीम ने आज़मगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में 8 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है. सबसे बड़ी कार्रवाई वाराणसी में हुई. यहां बीएचयू के भगत सिंह छात्र (बीसीएम) मोर्चा के दफ्तर पर छापा मारा गया है. इसके साथ ही तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.
मंगलवार को टीम महामनपुरी कॉलोनी स्थित संस्था के कार्यालय पहुंची और छापेमारी करते हुए दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। एनआईए की टीम को देखकर कार्यालय में हड़कंप मच गया. अचानक सभी लोग जाने लगे. टीम ने संगठन कार्यकर्ताओं की कॉलोनी और मकानों को सील कर दिया। एनआईए ने छात्र संगठन से उसका फोन भी जब्त कर लिया है. इसके बाद बीसीएम अध्यक्ष आकांक्षा आजाद और संयुक्त सचिव सिद्धि को हिरासत में ले लिया गया.।