एटा में जनपद न्यायालय परिसर में “राष्ट्रीय लोक अदालत” का किया गया आयोजन लोक अदालत में 44571 वादों का एक दिन में एक साथ निस्तारण कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड ।
इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एटा जिला न्यायालय ने वादों का किया गया निस्तारण
वादों से पीड़ित वादकारियों ने एटा जिला जज अनुपम कुमार और सभी न्यायाधीशों सहित सभी अधिकारियों को दिया धन्यवाद मोटर दुर्घटना अधिनियम में 12 वादों का किया गया निस्तारण 12 वादों के निस्तारण में 85 लाख 23 हजार की दिलाई गई क्षति पूर्ति, विशेष न्याधीश ई सी एक्ट ने 515 वादों का किया गया निस्तारण,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 2850 वादों का किया निस्तारण,
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 801 मामलों का किया गया निस्तारण ।
सिविल जज सीनियर डिविजन जलेसर द्वारा 452 वादों का किया निस्तारण ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा द्वारा 376 मामलो का किया निस्तारण ।
सिविल जज जूनियर डिविजन ने 411 , न्यायाधिकारी ग्रामीण अलीगंज ने 624 वादों का निस्तारण किया गया ।
इसके अलावा राजस्व और चकबंदी के 37008 वादों का किया गया निस्तारण ।
रिपोर्ट – आर.बी. द्विवेदी ( एटा )