आम चुनाव 2024 के लिए बीजेपी आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है. 2024 का चुनाव कम से कम दो मायनों में अहम है, अगर बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब होती है तो वह केंद्र में तीसरी बार सत्ता संभालने वाली पहली गैर-कांग्रेसी सरकार होगी। उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी का जोर देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश (bjp upmission 2024) पर है। उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने सभी जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है. जिला अध्यक्षों (up bjp डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) के चयन में सामाजिक समीकरणों का खास ख्याल रखा गया है, ताकि जमीनी स्तर पर कोई कोर कसर न रह जाए. इस बार सूची में कुछ अहम बदलाव हैं जैसे बड़े महानगरों को दो भागों में बांटा गया है, महानगरों के लिए अलग-अलग अध्यक्ष और बाकी जिलों के लिए दूसरे नामों की घोषणा की गई है.
इनके हाथो में मिली जिम्मेदारी
इस सूची की खास बात यह है कि पहली बार बड़े जिलों में दो अध्यक्ष होंगे. ऐसे कयास पहले से लगाए जा रहे थे कि बीजेपी इस बार जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा में कुछ नया प्रयोग करने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर की बात करें तो गोरखपुर महानगर की कमान राजेश गुप्ता और गोरखपुर जिले की कमान युधिष्ठिर सिंह के हाथ में होगी. वाराणसी महानगर की कमान विद्यासागर राय और वाराणसी जिले की कमान हंसराज विश्वकर्मा के पास है। प्रयागराज यमुनापार की कमान विनोद प्रजापति, प्रयागराज गंगापार की कमान कविता पटेल और प्रयागराज महानगर की कमान राजेंद्र मिश्रा के हाथ में है।