Posted By : Admin

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ करेगा संघर्ष

लखनऊ – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशव्यापी संघर्ष के तीसरे चरण में दिनांक 21 सितम्बर, 2023 को संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल के कार्यालय (शिक्षा भवन) पर मध्यान्ह 12.00 बजे से धरना होगा जिसमें लखनऊ, हरदोई, रायबेरली, सीतापुर, लखीमपुर एवं उन्नाव जनपद के शिक्षक एवं पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

धरने के समापन अवसर पर सायं 03 बजे संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम की शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 और शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में सम्मिलित किया जाना, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्तें, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं बकाया वेतन भुगतान सहित 18 सूत्रीय ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जायेगा।

सभी शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि 21 सितंबर 2023 को संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ के कार्यालय पर मध्यान्ह 12:00 बजे से आयोजित धरना में सम्मिलित होकर शिक्षक एकता को मजबूत करें तथा अपनी अस्मिता की रक्षा करें, डा0 आर0पी0 मिश्र- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी।

Share This