Pilibhit: हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज जिले के वकील हड़ताल पर रहे। इससे अदालतोंं में कामकाज ठप रहा। अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रट परिसर से शुरुआत कर शहर में बाइक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। दरअसल आज तीनों बार के पदाधिकारियों ने आपस में बातकर रणनीति तय की।
इसके बाद जजी परिसर में सभी अधिवक्ता एकत्र हुए। यहां से बाइक रैली निकाली गई। रैली में शामिल अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। रैली जजी परिसर से शुरू होकर नकटादाना, गौहनिया, छतरी चौराहा होते हुए बाजार के रास्ते तहसील पहुंची। चौक होते हुए फिर तहसील पहुंची। इसके बाद जजी परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौजूद रहे