मिर्ज़ापुर नगर के नटवा स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय में मुर्दे का इलाज किए जाने का मामला सामने आया है , मृतक मोनू को बेहतर इलाज के लिए पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी रेफर कर रहे थे एम्बुलेंस पहुंची तो चालक ने बताया कि यह तो पहले ही मर चुके हैं इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई ।
मिर्ज़ापुर नगर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नटवा में स्थित पापुलर हॉस्पिटल अपनी करगुजारियों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहा है अक्सर यहां मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच विवाद की खबरें आती रहती हैं परंतु कल तो गजब ही हो गया जब एक व्यक्ति जिसका की इलाज अस्पताल में किया जा रहा था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी उसके बावजूद भी उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित अपनी मुख्य शाखा पॉपुलर हॉस्पिटल को रेफर कर रहे थे , परिजनों ने बताया कि जब अपने लड़के को लेकर यहां पहुंचे तो वह बिल्कुल ठीक था और डॉक्टर से उसने बात भी की परंतु शाम होते-होते डॉक्टर ने कहा कि इसकी हालत गंभीर हो रही है और इसे बेहतर इलाज के लिए हमारे मुख्य शाखा वाराणसी भेजना पड़ेगा जिस पर परिजनों ने एतराज किया फिर भी डॉक्टर के दबाव के आगे उनकी एक न चली और अपने बेटे को बचाने के लिए उन्होंने एंबुलेंस बुला ली परंतु एंबुलेंस चालक ने जब मरीज को हाथ लगाया तो कहा कि यह तो पहले से मर चुके हैं और डॉक्टर झूठ-मूठ का नाटक कर रहे हैं ।
इसकी खबर लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए और वहां पर जमकर हंगामा किया हंगामा की खबर के बाद क्षेत्राधिकार नगर मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की उन्होंने कहा कि पंचायत नामा भरा जा रहा है परिजन अगर तहरीर देते हैं तो उसे पर जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी
वही मामले में परिजन जो की घोरावल सोनभद्र से अपने बेटे को इलाज के लिए लेकर यहां आए हुए थे डॉक्टर के इस रवैया से परेशान दिखे और उन्होंने साफ-साफ आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से ही उसके बेटे की जान गई है ज्ञात हो की 2 वर्ष पूर्व ही मोनू यादव की शादी हुई थी ।