शाहजहांपुर की पाश कॉलोनी में उसे समय हड़कंप मच गया जब मिट्टी से भरा ओवरलोडेड ट्रक अचानक सड़क धंसने से पलट गया। मिट्टी के ट्रक के पलटने से ट्रक के नीचे कार दब गई। गनीमत यह रही कि कार में कोई मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल इस घटना से स्थानीय लोगो में ओवरलोडिंग को लेकर गुस्सा हैं घटना थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के प्रताप एनक्लेव कॉलोनी की है जहां मिट्टी से भरा ट्रक के पहिए कॉलोनी में घुसते ही सीवर लाइन के खुदे गड्ढे में धंस गए जिसके चलते मिट्टी से भरा ट्रक एक घर के पास पलट गया। ट्रक के पलटने से ट्रक मे भरी मिट्टी घर में जा घुसी जिससे घर के गेट पर खड़ी कार दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।
घनीमत यह रही कि हादसे के समय घर के लोग इस वक्त वहा मौजूद नहीं थे। फिलहाल इस घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। आपको बता दे इन दिनों शाहजहांपुर में सीवर लाइन का काम हो रहा है जिसके चलते सड़के अधिकतर टूटी हुई है। ऐसे में ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए ट्रक को कॉलोनी में घुसेड दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय तक चालक ने ट्रक से कूद कर किसी तरीके से जान बचाई थी।