Posted By : Admin

स्कॉर्पियो कार के एयरबैग नही खुलने पर इकलौते बेटे की मौत ,पिता ने आनंद महिंद्रा पर किया केस

कानपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को स्कॉर्पियो कार दिलाई थी, जिसके कुछ समय बाद उनके बेटे का कार एक्सीडेंट हो गया. हादसे के वक्त उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी, लेकिन कार का एयरबैग नहीं खुला, जिससे उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग ने आनंद महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

खबर के मुताबिक, कानपुर के जूही कॉलोनी में रहने वाले राजेश मिश्रा ने साल 2020 में अपने बेटे अपूर्व मिश्रा को महिंद्रा स्कॉर्पियो कार दी थी. यह कार उन्होंने यहां जरीब चौकी स्थित श्रीतिरुपति ऑटो एजेंसी के शोरूम से 17 लाख रुपये में खरीदी थी। कार खरीदने के दो साल बाद 2022 में उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ लखनऊ गया। 14 जनवरी 2022 को जब वह वापस कानपुर लौट रहे थे तो उस समय घने कोहरे के कारण उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

कोर्ट के निर्देश पर केस दर्ज करें

राजेश ने बताया कि जब उनसे कोई बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने कार की तकनीकी जांच की, जिसमें पता चला कि कार में एयरबैग नहीं थे. पीड़ित राजेश मिश्रा ने रायपुरवा थाने में पुलिस से शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. राजेश मिश्रा ने आनंद महिंद्रा, एजेंसी मैनेजर चंद्र प्रकाश गुरनानी समेत 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है.

Share This