जहां एक ओर राममंदिर के जोर शोर से उद्घाटन की तैयारियां हो रही हैं जनवरी में मंदिर का उद्घाटन होना है वही दूसरी ओर रोनाही में मस्जिद को जगह मिल चुकी है देश से बाबरी मस्जिद का विवाद खत्म हो चुका है मगर संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद एवं बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक शफीकुर्रहमान बर्क को बाबरी मस्जिद की याद सता रही है सांसद ने फिर बाबरी मस्जिद का राग छेड़ा है उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद की शहादत मुसलमानों को चेलेंज थी.उन्होंने कहा कि किसी भी गवर्मेंट को इवादतगाह को नहीं छेड़ना चाहिए वहीं बीजेपी को मुल्क के आईन के हिसाब से मुल्क चलाने की नसीहत दी है.
सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर बाबरी मस्जिद की शहादत का मतलब मुसलमानों को चेलेंज था कि वे हिंदुस्तान मे नहीं रह सकते.सभी धर्म के हिसाब इबादत करते हैं मुसलमान मस्जिद में अल्लाह अल्लाह करके माफी मांगता है.किसी इबादतगाह को किसी भी गवर्मेंट को छेड़ना भी नहीं चाहिए.अल्लाह ने इंसान को पैदा किया है इन हालात में इंसान दुनियां में रह कर किसी मजहब पर अटैक करता है तो नहीं करना चाहिए.अपनी बात कहने का हक और कानून हमारे पास है इसमें रुकावट नहीं डालनी चाहिए.सांसद ने कहा किबीजेपी की पालिसी आईन के खिलाफ है आईन और जम्हूरियत के खिलाफ कार्यवाही हो रही है उन्होंने आईन की रोशनी में मुल्क को चलाने की नसीहत दी है.