Posted By : Admin

UP : खालिस्तानी आतंकी कनेक्शन के मामले में एनआईए की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क पर नकेल कस दी है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में एक साथ छापेमारी की जा रही है. 5 राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है.

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने यूपी के 4 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और अलीगढ़ में भी छापेमारी की है. दरअसल, बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में गैंगस्टरों के खालिस्तानी आतंकियों के साथ छुपे बैठे होने के सबूत मिले हैं. खालिस्तानी आतंकियों के जरिए ये गैंगस्टर हथियारों से लैस हैं. फिलहाल एनआईए की ओर से इस छापेमारी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

एनआईए की इस कार्रवाई को प्रतिबंधित खालिस्तानी खांगथन खालिस्तान टाइगर फोर्स पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. अर्शदीप दल्ला का पंजाब और दूसरे राज्यों में नेटवर्क हैक किया जा रहा है. पंजाब में दल्ला के करीबी हैरी मौर, गुरप्रीत सिंह गुरी और गुरमेल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर भारत में ग्राउंड वर्करों को हवाला चैनल के जरिए ड्रग्स और हथियारों की फंडिंग कर रहे हैं। गैंगस्टरों और खालिस्तानियों की इस फंडिंग की चेन को खत्म करने के लिए इतनी कार्रवाई की जा रही है.

Share This