Lucknow : राजधानी के बीकेटी के इटौंजा में भीषण सड़क हादसा हो गया. इटौंजा में कुर्सी मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के दौरान दो ट्रक आपस में भिड़ गए । हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों को नजदीकी अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय भेजा, घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना अंतर्गत महामाया डिग्री कॉलेज के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दो ट्रक अनियंत्रित हो गए और दूसरी तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक से टकराकर पलट गए और दूसरे ट्रक के सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुये। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से ट्रक चालक समेत कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसीपी बीकेटी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ‘गुरुवार दोपहर इटौंजा में कुर्सी रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क पर हादसा हुआ है. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.