Posted By : Admin

Mirzapur News : पानी की जगह हैंडपंप से निकलने लगी आग, जाने पूरा मामला

मिर्ज़ापुर के मड़िहान तहसील क्षेत्र के बहुती दुबेपुर गांव में किसान ने पानी के लिए बोर कराया। जिसमें से निकल रही आग की लपटें लोगों के लिए कौतूहल बन गया है। मौके पर पहुंचे मडिहान तहसील के एसडीएम ने निरीक्षण किया। बताया कि दो चार दिन निगरानी किया जायेगा। तब भी गैस निकला तो उच्च स्तरीय जांच कराया जायेगा। सावधानी बरतने और बोर के पास ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की मनाही की । एक रिपोर्ट

बहुती दुबेपुर गाँव के ही किसान हरिशंकर यादव ने पेयजल की समस्या से निपटने के लिए अपने खेत में करीब 450 फीट गहरा बोर कराया । यह काम गुरुवार को पूरा हुआ। उन्हें आशा था कि अब बढ़िया पानी मिलेगा । गुरुवार को बोर होने के बाद वह पाइप पर बोरा बंद कर काम पर चले गए । रात में लौटने पर उन्हें गैस की गंध लगी । जिस पर बोर के पास माचिस की तीली जलाया तो से पानी के बजाय आज का गोला निकलने लगा।।

इसकी जानकारी लगते ही लोग जमीन से निकल रही आग को देखने के लिए जुट ने लगे। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई ।मौके पर पहुंचे मड़िहान तहसील के एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर वह टीम के साथ मौके पर आए हैं । सावधानी के लोगों को बोर से दूर रहने को कहा गया है । ताकि कोई अपनी घटना ना हो । कहा कि जमीन से निकल रही आग 2 – 4 दिन बनी रही तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी ।

Share This