Posted By : Admin

Up Politics : इमरान मसूद 7 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी में होगें शामिल

पश्चिमी यूपी के बड़े नेता इमरान मसूद फिर से घर वापसी की तैयारी में हैं. वह 7 अक्टूबर को कांग्रेस में वापसी करेंगे. इससे पहले बीएसपी ने इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया था.

कुछ दिन पहले इमरान मसूद ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने की मांग का समर्थन किया था. इससे पहले वह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मसूद ने कांग्रेस छोड़ दी। इसके बाद उनके सपा में जाने की चर्चाएं तेज हो गईं। एसपी से काफी देर तक बातचीत के बाद भी उनमें सहमति नहीं बन सकी। जिसके चलते 2022 के विधानसभा चुनाव में इमरान मसूद अकेले पड़ गए.

इसके बाद इमरान मसूद बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए, लेकिन उन्हें वहां ज्यादा समय तक सफलता नहीं मिली. बसपा अध्यक्ष मायावती ने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया। बसपा से निकाले जाने के बाद इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे.

Share This