लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के आकांक्षा इलाके के पॉकेट 2 में एक पार्क के झूले से 14 साल के किशोर आरव सिंह का शव लटका मिला. आरव एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। सुबह पार्क में टहलने आए एक अधिकारी ने किशोर को फांसी पर लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी
जानकीपुरम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेन्द्र सिंह ने बताया कि आलोक सिंह अपनी पत्नी हेमन सिंह, बेटे आरव (14) और बेटी सोना (12) के साथ पिछले पांच साल से जानकीपुरम के आकांक्षा इलाके के पॉकेट 2 में रह रहे हैं। आलोक सिंह सीपीडब्ल्यूडी में एई हैं। उनका बेटा आरव सीएमएस अलीगंज में कक्षा 9 का छात्र है। इस समय स्कूल में परीक्षा चल रही है.
इंस्पेक्टर के मुताबिक सुबह कॉलोनी में रहने वाले एक अधिकारी कॉलोनी के पार्क में टहलने गए थे। आरव का शव जहां पार्क स्थित झूले में दुपट्टे से लटका हुआ था। उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। बच्चे को देखकर घर में अफरा-तफरी मच गई। परिचितों के मुताबिक, आरव पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन उसने आत्महत्या कर ली।