Posted By : Admin

Lucknow : FSDA टीम ने पानी पैकिंग प्लांट में की छापेमारी

लखनऊ. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने बुधवार को लखनऊ के बोतलबंद पानी बनाने वाले संयंत्रों में छापेमारी कर करीब आठ हजार बोतलबंद पानी सील कर दिया। इन फैक्ट्रियों को तत्काल उत्पादन बंद करने का नोटिस जारी किया गया। एफएसडीए के सहायक आयुक्त डाॅ. एसपी सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने काकोरी सलेमपुर अमेठिया में पानी बनाने के प्लांट पर छापा मारा. यहां एक्वाकाइंड न्यूट्रिएंट वाटर ब्रांड का पानी तैयार किया जा रहा है। यहां एक लीटर की 6000 पानी की बोतलें जब्त की गईं.

पैकेजिंग और गुणवत्ता में कमी की आशंका के चलते सैंपल लिए गए। दूसरी टीम ने नटकुर स्थित भव्या टेडर्स का निरीक्षण किया. शुद्ध नीर श्री जलब्रांड यहां पानी पैक कर रहे थे। खराब गुणवत्ता के संदेह पर परिसर में एक लीटर पैकेज्ड पानी की लगभग 1800 बोतलों का नमूना लिया गया और उन्हें जब्त कर लिया गया। पानी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This