Posted By : Admin

जेल में मेहनत करकें कैदी बनाएंगे ये सामान, करेंगे कमाई

अलीग़ढ : अब जेल में बंद कैदियों को ताला बनाकर पैसे कमाने के बाद घर भेजा जाएगा, जेल में बने ताले अब पूरे देश में बेचे जाएंगे, जेल में काफी खुशी का माहौल है। जेल अधीक्षक विजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि वेस्पा इंटरप्राइजेज के माध्यम से जिला जेल अलीगढ़ में ताला बनाने का एक छोटा उद्योग स्थापित किया गया है। इसका उद्घाटन आज अलीगढ़ के जिला जज एवं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने किया. यह काम एसएसपी ने शुरू कर दिया है. इस काम में कुछ ऐसे दोषियों को भी शामिल किया गया है जो पहले जेल में बेनकाब हो चुके थे और ताले बनाना जानते थे.

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग के बाद 50 कैदियों को ताले बनाने के काम में लगाया गया है. इनमें 18 बंदी ऐसे हैं जो पूर्व से ताले बनाने में पारंगत हैं। कैदियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और पैसा कमाने का भी सहारा मिल रहा है. कैदियों को वही काम करने को मिला जो उन्होंने पहले सीखा था. अब वे लोग कुछ पैसे कमा कर अपने परिवार को भेजेंगे.

बता दें, अलीगढ़ जिला अपने तालों के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है। जिला जेल में बंद ताले के बारे में जानकारी देते हुए कारीगर ने बताया कि मेरा नाम मुकेश है और मैं 28 महीने से अलीगढ़ जेल में बंद हूं, मुझे ताला बनाने की जानकारी है, अधिकारियों ने यहां ताला बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है जेल। इससे मेहनत-मजदूरी करके हमारा समय भी कट जाएगा और पैसा कमाकर घर भी भेज देंगे।

Share This