उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाकों में डेंगू का कहर तेज हो गया है. जनवरी से अब तक लखनऊ में 804 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। 650 से अधिक मरीज गुजरे दो माह के भीतर आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 350 मरीज अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, आलमबाग व आशियाना इलाके में हैं। पुराने लखनऊ में बमुश्किल 50 लोग इसके शिकार बने हैं। करीब 80 मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मिले हैं। संवेदनशीन खदरा, फैजुल्लागंज, मड़ियांव समेत दूसरे इलाकों में मरीजों की संख्या 100 से भी कम है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में जांच बढ़ाने का फैसला किया है.
इन इलाको में बुखार का कहर
फैजुल्लागंज, डालीगंज, खदरा, मौजमनगर समेत अन्य इलाकों में डेंगू का प्रकोप भले ही कम हो लेकिन बुखार कहर बरपा रहा है। अधिकांश परिवारों में कोई न कोई सदस्य बुखार की जड़ में है। कई बुखार पीड़ितों का इलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है.