Posted By : Admin

UP : सौराना मे ताबड़-तोड़ फायरिंग,एक गाय के पेट में गोली लगने से गाय घायल

सहारनपुर : थाना सरसावा के गांव सौराना मे बीती रात एक परिवार पर अज्ञात लोगों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग की जिसमे एक गोली लगने से एक गाय घायल हो गयी वहीं परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ. परिवार के मुखिया राजकुमार चौधरी ने बताया कि बीती रात 9-10 अज्ञात बदमाशों ने परिवार पर भद्दी भद्दी गालिया देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे गाय के पेट मे गोली लगने से गाय घायल हो गयी. दरवाजा ना खोलने पर गांव मे फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए।

राजकुमार चौधरी की माँ राजवती ने बताया की बदमाशो का मकसद परिवार पर हमला करना था लेकिन दरवाजा ना खोलने पर उन्होंने दरवाजे पर सटाकर गोलिया चलाई जिसमे एक गोली गाय को जा लगी इस बाबत पुलिस को सूचना दें दी गयी है अज्ञात लोगों की फायरिंग से परिवार के लोग डरे-सहमे हुए है और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

Share This