Posted By : Admin

दल के बिना बल नहीं और बल के बिना हल नहीं – चंद्रशेखर

सहारनपुर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और भीम आर्मी चीफ चंदरशेखर आजाद ने कहा की आजाद समाज पार्टी मध्यपरदेश ,छतीसघढ़ और राजस्थान में विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है तीनो राज्यों में पार्टी को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा ..चंदरशेखर ने कहा की जिसके पास दल नहीं होता उसके पास बल नहीं होता और इस तानाशाही सरकार के सामने बल से ही समस्याओ का हल है …एक सवाल के जवाब में कहा की वह नगीना से चुनाव पार्टी बोर्ड की होने जा रही बैठक में होने वाले निर्णय के बाद ही लेंगे।

आपको बता दे की चन्दर शेखर आज देवबंद में दारुल उलूम में मौलाना शाहिद इल्मी के इंतकाल के बाद उनके परिजनों से मिलने के बाद मिडिया से बात कर रहे थे …भीम आर्मी चीफ ने कहा की हिन्दुस्तान की जंगे आजादी में दारुल उलूम की हिस्सेदारी को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता आज के माहौल में भी साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ाई लड़ने का वक़्त आ चूका है जिससे हिन्दुस्तान की एकता और भाई चारा कायम रह सके ।

Share This